धरमजयगढ विधानसभा में कांग्रेस व भाजपा की सीधी टक्कर में क्या मौजूदा विधायक लालजीत हैट्रिक लगा पायेंगे !
Gघरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)।धरमजयगढ़ क्षेत्र के गनपतपुर के भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया और इसी ब्लॉक के वृंदावन ग्राम के कांग्रेसी उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया में सीधी टक्कर चुनावी संग्राम में सीधी दिखलाई दे रही है एक ओर क्रिकेट के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अग्रिम पंक्ति में सिरमौर बनी हुई है छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों सहित भारतीय मतदाताओं में सबसे ज्यादा चर्चित राज्य छत्तीसगढ़ के चुनावी परिदृश्य पर नज़रें टिकाए हुए हैं और दूसरी ओर क्रिकेट के खेल पर दृष्टि रखे हुए हैं फलस्वरुप चुनावी प्रचार प्रसार के अंतिम समय तक मतदाताओं की चुप्पी समझ से परे है घरघोड़ा ब्लॉक के राधेश्याम राठिया व संतोष राठिया भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार थे वहीं दूसरी ओर अप्रत्याशित रूप से धरमजयगढ़ ब्लॉक के हरिश्चंद्र राठिया को पार्टी ने एक नये चेहरे को काफी पहले से विरासत में मिले राजनीति को अंगीकार किए हुए दो बार के विधायक रह चुके लालजीत सिंह राठिया से सीधे मुकाबले में उतार खड़ा किया है किंतु घरघोड़ा ब्लॉक के लिए हरिश्चंद्र राठिया एक नया चेहरा होने के कारण उनकी गतिविधियों से आम मतदाता अनजान थे समझा जा रहा है की घरघोड़ा ब्लॉक में भाजपा के पारंपरिक वोट तो उन्हें मिलनी चाहिए पर कांग्रेस के वोटो में सेंधमारी करना भाजपा की रणनीति स्पष्ट अभी तक दिखलाई नहीं दी है गत दिनों भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया का घरघोड़ा नगर में रैली के दौरान अंतिम दौर में दिखलाई देती नजर आने लगी है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की प्रबंध व्यवस्था बेतरतीब ढंग से भी चल रही है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को नजर अंदाज कर कांग्रेस के भरोसे और मोदी की गारंटी पर किसानो और महिलाओं को खासकर आर्थिक प्रलोभन की घोषणायें कर रिझाने में लगी हुई है इस लिहाज से भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सीधी टक्कर दिखलाई दे रही है भाजपा की ओर से महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये और सालाना बारह हजार रुपये वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी की ओर”गृह लक्ष्मी योजना के तहत”प्रतिमाह बारह सौ पचास रुपये और सालाना पंद्रह हजार रूपये की घोषणा की गई है अब पहले छत्तीसगढ़ के भरोसे की सरकार पर भरोसा करें या मोदी की गारंटी पर यह तो रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा धरमजयगढ़ क्षेत्र आदिवासी मतदाताओं के द्वारा हरिश्चंद्र या लालजीत सिंह राठिया पर अपना भरोसा करते हैं धरमजयगढ विधानसभा के मौजूदा विधायक हैट्रिक लगा पायेंगे और इस प्रश्न का उत्तर भी तीन दिसंबर को ही धरमजयगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा ही दिया जायेगा !
छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक की कांग्रेस की मुफ्त शिक्षा की हो रही चर्चा
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है इसमे धरमजयगढ़ का आदिवासी सीट भी है भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेकों अनेक घोषणाएं किए हैं जिसमें खासकर महिलाओं और कृषकों को आर्थिक लाभ देने की बातें कहीं जा रही हैं किंतु कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त की शिक्षा सभी वर्गों के मतदाताओं के द्वारा सराहना की जा रही है कृषक उन्नति योजना अंतर्गत भाजपा ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी में 3100 रूपयों में एक मुश्त भुगतान करने तो उसके एक कदम आगे बढ़कर कांग्रेस द्वारा 3200सौ रुपए में धान खरीद करने की घोषणा से आम कृषक मतदाता निर्णय लेने में किस ओर करवट बदलते है इस विधानसभा में जीत किसकी कितने मतो से लीड होती है यह तो तीन दिसंबर को रिजल्ट घोषित होने पर ही पता चलेगा! चुनावी शोर थमने के बाद आज घर घर जाकर मतदाताओं से अपील करने का अंतिम अवसर है किन्तु इधर देखा जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार के सिपह सलाहकारों के कारण और मौजूदा विधायक लालजीत सिंह राठिया के अति आत्मविश्वास के कारण आसान जीत नहीं होने वाली है वहीं दूसरी ओर भाजपा के हरिश्चंद्र राठिया को भी फूल छाप कांग्रेसियों की वजह से सावधान रहने की आवश्यकता है !