दो दशक बाद ऐसा संयाेग…59 दिनों के सावन में 8 सोमवार मंदिरों में किया जाएगा रुद्राभिषेक

Spread the love

इंद्र और त्रिपुष्कर योग से शुरूआत, 31 अगस्त तक चलेगा सावन माह

 

राजनांदगांव। शिवभक्ति के लिए खास माने जाने वाला सावन महीना आज से शुरू होने जा रहा है। हर बार से इस बार का सावन महीने अधिक खास होने वाला है। करीबन दो दशक बाद ऐसा हो रहा है, जब सावन एक नहीं, बल्कि दो महीने तक जारी रहेगा। 59 दिन तक चलने वाले इस माह में आठ सोमवार होंगे। इधर सावन को देखते मंदिरों में तैयारी कर ली गई है। शिव मंदिरों में हर दिन अलसुबह रुद्राभिषेक किया जाएगा। वहीं प्रत्येक सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से चंद्रमोलेश्वर यात्रा भी निकाली जाएगी।


उल्लेखनीय है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। अमूमन एक महीने रहने वाला सावन इस साल 59 दिनों का होगा। पंचांग के अनुसार 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है। जिसमें 8 सोमवार को व्रत किए जाएंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। हर त्यौहार को उस दिन रहने वाला विशेष मुहूर्त खास बनाता है। ऐसे ही इस बार के सावन महीने में दस जुलाई को रहने वाले पहला सोमवार का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक चलेगा।
विशेष मुहूर्त से सावन की शुरूआत
मिली जानकारी के अनुसार इस बार सावन की शुरूआत इंद्र योग से होने वाली है। सुबह 11.50 बजे से इंद्र योग रहने वाला है। वहीं दोपहर 1.38 बजे से त्रिपुष्कर योग की शुरूआत हो जाएगी। यह मुहूर्त अगले दिन यानि पांच जुलाई की सुबह 5.28 मिनट तक रहने वाला है। इन दो विशेष योग के अलावा सुबह 11.58 से 12.53 तक अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है।
हर सोमवार का अलग महत्व
यूं तो सावन का पूरा महीना ही खास माना जाता है, लेकिन कुछ विशेष संयोग के चलते इसका महत्व और अधिक हो जाता है। सावन में सोमवार की खास अहमियत है। सावन सोमवार का पहला व्रत 10 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन रवि नामक सुंदर योग बन रहे हैं और पंचक काल भी समाप्त हो रहा है। साथ ही गुरू और चंद्रमा के एक राशि में होने पर गजकेशरी नामक शुभ योग भी बन रहा है। जिससे सावन के पहले सोमवार का महत्व बढ़ गया है। ऐसे ही हर सोमवार को अलग योग बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed