दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ को मिली सफलता

Spread the love

जनशताब्दी एक्सप्रेस में पंजाब के दो व्यक्तियों से जब्त किए गए 58 लाख से अधिक कीमत के सोने के जेवर

रायपुर ( न्यूज टर्मिनल)  आरपीएफ दुर्ग को चेंकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। निरीक्षक एसके सिन्हा, उप निरीक्षक सनातन थानापति, सउनि आरजी राय, प्रधान आरक्षक एनके राजपूत एवं प्रधान आरक्षक एएन सोनवानी रेसुब पोस्ट दुर्ग, निरीक्षक बीसी मंडल एसआईबी/रेसुब/दुर्ग के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग में प्लेटफार्म एवं गाडियों की चेकिंग के दौरान 1 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नं. 2 पर गाडी सं. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्स. के कोच डी-5 से दो व्यक्तियों को पकड़ा। हरप्रीत सिंह उर्फ बबलू 34 वर्ष निवासी 60 सुल्तानविंड़ रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड़, जिला अमृतसर (पंजाब) और सुरिंदर पाल सिंह 42 वर्ष निवासी 60 सुल्तानविंड़ रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड़, जिला अमृतसर (पंजाब) को पकड़ा गया। इसके पास रखे लाल रंग की एक ट्रॉली बैग को मौजूद गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमें सोने से बना हआ आभूषण (लगभग 1 किलो जिनमे सोना से बने हुए अंगुठी, ब्रेसलेट,नाक की फुल्ली, कान की बाली इत्यादि की मिली। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 58,00,000 एवं इमिटेशन ज्वेलरी जैसे नाक की फुल्ली, कान का टाप्स अनुमानित कीमत 3000 कुल कीमत 58,03000 आंकी गई। इसके संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात/बिल पेश नहीं किया गया। तब निरीक्षक एसके सिन्हा द्वारा मौजूद गवाहों के समक्ष जब्ती पत्र तैयार कर उक्त संपत्ति को जब्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भूपेन्द्र कुमार गोटी, सहायक आयुक्त,राज्यकर,जीएसटी जिला नोडल, दुर्ग (छग) को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *