टिकरापारा में 96 टिनामेन्ट्स फ्लैट तोड़कर नए फ्लैट्स बनेंगे

????????????????????????????????????

Spread the love

तीन माह में प्राधिकरण होगा कर्ज मुक्त : धुप्पड़

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण की टिकरापारा योजना में 45 वर्ष पूर्व बने 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए फ्लैट्स बनाने की अनुमति सोमवार को प्राधिकरण के संचालक मंडल व्दारा दी गई है। प्राधिकरण व्दारा योजनाओं में बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में छूट की अवधि को अब बढ़ा कर 2 नवंबर तक कर दिया है। वहीं राज्य़ शासन व्दारा कौशल्या माता विहार के लेआऊट संशोधन (आर-8) के आधार पर निर्मित व्यवसायिक भूखंडों को निविदा के माध्यम से विक्रय का अनुमोदन किया गया। कौशल्या माता विहार में राज्य कैबिनेट व्दारा पत्रकारों को मकान खरीदने पर राज्य शासन व्दारा 15 प्रतिशत छूट के संबंध में जानकारी दी। प्राधिकरण में राशि का भुगतान भी अब ऑनलाईन कर दिया गया है, इसकी जानकारी संचालक मंडल में दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने की और प्रस्ताव सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, ममता राय, हिरेन्द्र देवांगन, चन्द्रवती साहू, उपस्थित थे। सुभाष धुप्पड़ ने बताया कि 21 जुलाई 2020 को जब उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार संभाला था तब उस समय प्राधिकण लगभग 840 करोड़ रुपए के कर्ज में था। इसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हड़को, निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों व एल.एंड.टी कंपनी का बड़ी राशि का भुगतान किया जाना था। संचालक मंडल के सभी सदस्यों और अधिकारियों के प्रयास से इसमें से अधिकाश ऋण का भुगतान कर दिया गया है। आगामी 3 माह में रायपुर विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा और प्राधिकरण में पहले की तरह की सरप्लस राशि व फिक्स डिपाजिट होने लगेगा। प्राधिकरण के संचालक मंडल ने अपनी टिकरापारा योजना में जर्जर हो चुके 96 फ्लैट्स के निवासियों को नए फ्लैट्स बना कर देने की सहमति हो जाने के बाद अब इसमें 1बीएचके के 56 फ्लैट्स एवं 2बीएचके के 112 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 18.45 करोड रुपए होगी। इस प्रस्ताव का सभी ने अनुमोदन किया। गत दिनों राज्य के कैबिनेट में लिए गए निर्णय जिसमें कौशल्या विहार में पत्रकारों को मकान खरीदने पर राज्य शासन व्दारा 15 प्रतिशत की छूट और स्वागत विहार के की 6.512 हेक्टेयर भूमि का डिनोटिफिकेशन की जानकारी दी गई। जिसके आधार पर पत्रकारों के लिए फ्लैट निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन संचालक मंडल व्दारा किया गया। संचालक मंडल की बैठक में राज्य शासन व व्दारा कौशल्या माता विहार के लेआऊट संशोधन को दी गई स्वीकृति की भी जानकारी दी गई। साथ ही प्राधिकरण में ऑनलाईन राशि भुगतान की सुविधा शुरु की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *