छत्तीसगढ़ में विधानसभा के उलट नतीजे लोकसभा के आएंगे : शुक्ला
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, इस बार लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार से छुटकारा पाने मतदान करेगी। भाजपा मुगालते में है कि राज्य में विधानसभा चुनावों की पुनरावृत्ति होने वाली है। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी ने जो वायदे देश की जनता से किए थे, उन वायदों का क्या हुआ? मोदी सरकार के 10 वर्ष भाजपा की वादाखिलाफी के स्मारक के रूप में याद किए जाएंगे।
श्री शुक्ला ने कहा, मोदी ने वायदा किया था, अच्छे दिन आएंगे। मोदी के जाने के दिन आ गए, लेकिन अच्छे दिन नहीं आए। विदेश से काला धन लाने का वायदा किया। विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी सरकार की मिलीभगत से देश का धन लेकर फरार हो गए, मोदी सरकार देखती रह गई। विदेशों से काला धन नहीं आया। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख आने का वादा कर वोट ले लिए, 15 लाख की बात तो दूर, एक पैसा तक नहीं आया।