चार दिन का मानसून सत्र 18 से, विधायकों के 550 सवाल
रायपुर। चुनावी साल में राज्य सरकार का अंतिम सत्र केवल चार दिन है। चार दिन के इस सत्र के लिए विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। इसमें से 274 तारांकित सवाल हैं, लेकिन इन सवालों पर चर्चा के लिए विधायकों को केवल तीन बैठकें ही मिलेंगी।18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र का पहला दिन श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो जाएगा। ऐसे में जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए सदस्यों को केवल तीन दिन ही मिलेगा। बता दें कि पिछले दिनों वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह पहला सत्र है इसलिए पहले दिन उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्य सरकार तीन हजार करोड़ के अनुपूरक बजट के साथ ही आधा दर्जन संशोधन विधेयक भी लाने वाली है। इसमें बड़े सौदे में स्टांप शुल्क चोरी पर रोक लगाने के प्रावधान वाला संशोधन विधेयक भी शामिल होगा। इसके अलावा सदन में भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। भाजपा जहां इन तीन दिनों में सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएगी। दरअसल, कांग्रेस सरकार का यह अंतिम सत्र होगा। विधानसभा में सवाल लगाने के ट्रेंड में भी बड़ा बदलाव आया है। अब विधायक ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सवाल लगा रहे हैं। इस बार 94 फीसदी सवाल ऑनलाइन लगे हैं जबकि केवल 6 फीसदी सवाल ऑफलाइन लगे हैं। बता दें कि 550 सवाल में से 516 सवाल ऑनलाइन लगे हैं। इसमें से 257 तारांकित और 259 अतारांकित हैं। दूसरी तरफ, ऑफलाइन केवल 34 सवाल लगे हैं। इसमें तारांकित और अतारांकित की संख्या 17- 17 है।
विधानसभा के अंतिम सत्र से पहले राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद अब उनकी बैठक व्यवस्था में भी बदलाव हो जाएगा। बताया जा रहा है कि उनको संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे की सीट और चौबे को सिंहदेव की सीट दी जाएगी। इसी तरह मंत्री बनने के बाद मोहन मरकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री रहे डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के स्थान पर बैठेंगे।