घरघोड़ा में धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंग में रंगा पूरा घरघोड़ा नगर, भव्य रैली का आयोजन
सर्व आदिवासी समाज का ऐतिहासिक आयोजन, सभी वर्ग के लोग हुए शामिल
क्षेत्र के कई वरिष्ठजनों सहित वरिष्ठ पत्रकार गौरी शंकर गुप्ता का हुआ सम्मान
घरघोड़ा। घरघोड़ा में रविवार को सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरा घरघोड़ा नगर आदिवासी दिवस के रंग में रंगा गया । आपको बता दे कि सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1994 को एक बैठक आयोजित कर आदिवासी मूलनिवासियो के हक अधिकार को देखते हुए विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस मनाने की घोषणा की तब से आज तक लगातार सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी मूलनिवासी दिवस मनाते आ रहे है आदिवासियों के आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने, उनकी रक्षा करने और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में उनके योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस के रूप में मनाते आ रहे है।
सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, सीताराम कंवर , शहीद वीर नारायण सिंह , वीर एकलब्य , रानी दुर्गावती , छत्तीसगढ़ महतारी , गुंडाधुर , जयपाल सिंह मुंडा , कार्तिक उराँव , तिलका मांझी एवं बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आदिवासी रूढी परंपरा अंतर्गत आदिवासी वेशभूषा में सभी आदिवासी मूलनिवासी भाई बहनों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस ब्लॉक कॉलोनी घरघोडा से रैली निकालकर समस्त मूलनिवासियो के महापुरषों के जयकारे लगाते हुए मिडिल स्कूल मैदान नवापारा पहुंची।जहां रैली को मंचीय कार्यक्रम में दबदिल किया गया साथ मे मंचीय कार्यक्रम के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन ग्राम छर्राटाँगर , चारभांठा , कुर्मिभौना, प्रीमेट्रिक हॉस्टल घरघोडा , पोस्ट मेट्रिक हॉस्टल घरघोडा , काथलिक आश्रम घरघोड़ा व ढोरम के आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा किया गया।
मंचीय कार्यक्रम में बहुत सारे वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया गया। जिसमे प्रमुख रूप से आदिवासियों के हक अधिकार जल जंगल जमीन के बारे में राजेश मरकाम ने विस्तार से बताया एवं सर्व आदिवासी समाज घरघोडा द्वारा उक्त कार्यक्रम में विशेष सम्मान गौरी शंकर गुप्ता , सुनील जोल्हे, पिंगल बघेल, बसंत रात्रे को मंच में सम्मान किया गया।