खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकाली गई निशान यात्रा

Spread the love

रायपुर। खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा गुढ़ियारी द्वारा 26वीं निशान यात्रा रजत उत्सव के साथ निशान यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। श्याम भक्त हाथों में ध्वजाएं और महिलाएं केसरिया परिधान में पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में श्याम भजन गाते हुए मस्ती में झूमते चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। निशान यात्रा में खाटू श्याम के जयकारों से नगर का माहौल श्याममय हो गया।
यात्रा प्रारंभ स्थल प्राचीन गुढ़ियारी हनुमान मंदिर पर बाबा श्याम का लक्की खजाना श्याम भक्तों को प्राप्त हुआ तथा आतिशबाजी की गई। श्याम भजन गायक सचिन खंडेलवाल द्वारा भक्तों को श्याम भजन अमृत भजनों से आनंदित किया गया, जिसमें भक्तों ने श्याम भजन व पूजन भक्ति में लीन हो गए। बाबा श्याम को इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से छत्तीसगढ़ में प्रथम बार खाटू श्याम की तर्ज पर पालकी सजाई गई जिस पर खाटू के राजा खाटू श्याम को विराजमान कर छप्पन भोग फल भोग इत्र वर्षा पुष्प वर्षा कर नगर भ्रमण कराया गया। मेवा-मिश्री मिठाई और केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया।
यात्रा आरंभ करने के पूर्व श्याम भक्तों ने मिलकर आरती व पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य श्याम प्रेमी महिला पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप देने के हेतु श्याम दीवानी, प्रीति, अभिषेक अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, पल्लव अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमित लाहोटी, रामनारायण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, नितेश शैंकी, अभिषेक अग्रवाल निरंतर अग्रसर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *