क्षेत्र में बिजली चोरों के हौसले बुलंद
विभाग नहीं कर रही कार्रवाई
घरघोड़ा। विधुत मंडल द्वारा क्षेत्र के अवैध कनेक्शन धारियों के प्रति कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे अबैध कनेक्शन धारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, विभाग को विद्युत चोरी रोकने काई बार मौखिक शिकायत की जा चुकी है वावजूद इसके विधुत चोरों के खोफ से ईमानदार मीटर धारक को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है विद्युत उपकरण और यहां के लिए विभाग इसे शामिल हैं। सामना करना पड़ रहा है बिजली चोरों का होसला इतना बढ़ गया है की लोग दिंडाहाड़े भी चोरी करने पीछे नहीं हैं लोग चोरी के विद्युत से विद्युत से चलने वाले के उपकरणों को खुलकर कर रहे हैं साथ ही टूलू पंप सिचाई पम्प जैसे बड़े बड़े इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है की लोग चोरी के कनेक्शन से अपने घर को रोशन कर रहे हैं साथ ही अवैध वसुली करके दूर के घर को रोशन किया जा रहा है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की अवैध कनेक्शन धारी करने का तरीका भी अपना लिया डायरेक्ट खंबे से अवैध कनेक्शन खिंच कर भी थे घर में लगा है जब भी कोई फेस में लाइट बंद हो जाता है तो औरा फेस में तार लगा दिया जाता है घरघोडा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन घरों द्वारा चोरी के विद्युत सेकड़ों से भी अधिक हीटर का उपयोग किया जा रहा है कई मीटर धारी लोग भी जो मीटर सीधे कनेक्शन लेकर विद्युत हीटर का उपयोग खुलकर कर रहे हैं एकल बत्ती के नाम एकल बत्ती धारी भारी मात्रा में कर रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारियों के उदासीनता का फल ईमानदार मीटर धारी भुगत रहे विद्युत विभाग द्वारा भले ही कटौती नहीं की जा रही है लेकिन यह बगैर कटौती लोग को अंधेरे में रहना पड रहा है से लोगों में आक्रोश है क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था प्रकाशन से मांग की है की विद्युत चोरी पर करवायी करे।