कुल उत्सव के लिए लोकनृत्य एवं निबंध प्रतियोगिता में बीएसपी कॉलेज का उत्कृष्ट प्रदर्शन
घरघोड़ा। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ तृतीय कुल उत्सव के तत्वाधान में कुलपति डॉक्टर ललित प्रकाश पटेरिया, व समन्वयक (एन एस एस) डॉक्टर सुशील कुमार एक्का, के निर्देशन पर विश्वविद्यालय स्तर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता शासकीय पी.डी कॉलेज रायगढ़ में संपन्न हुआ ।लोक कला कार्यक्रम में रायगढ़ सक्ती एवं जांजगीर जिला के द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रकार के नृत्य कर्मा सुआ पंथी का मनमोहक छत्तीसगढ़ कला संस्कृति का प्रस्तुतीकरण हुआ।’
डॉ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा द्वारा कर्मा नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित झांकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान एवं विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में स्थापित किये। महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अरुण पंडा प्राचार्य डॉक्टर जगदीश तिर्की श्री एस.एल. साहू (एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती भारती साहू ,चंद्रकांति साव , रामप्यारे सूर्यवंशी ,के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। सफलता का श्रेय सभी छात्रगण- शनि यादव ,ज्योति चौहान, शंकर लाल चौहान ,अंजुमन चौहान, संजय पटेल,ममता सारथी, बौधराम चौहान, करीना धोबा, संजय राठिया ,ममता राठिया, धनेश्वरी साहू, चंद्रभानु खड़िया, मनकुंवर राठिया, शिवराज सारथी, चंद्रकांति मांझी,लाल कुमार प्रधान , प्रीति चौहान,बजरंग खड़िया, को एवं कार्यक्रम सहयोग के रूप में विजय डनसेना, अजीत किंडो, अजय मिश्रा, मयंक त्रिपाठी ,दीपक सिंह ठाकुर एवं मोहित, मोनिका लकड़ा, मानसी मिश्रा, पद्मिनी भोय, सतीश खलखो, का योगदान सराहनीय रहा।