कन्या शाला घरघोड़ा में शिक्षक सम्मान समारोह
घरघोड़ा । शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में छात्राओं शिक्षकों ने मिलकर “शिक्षक दिवस” में दिवस के प्रणेता , भारत वर्ष के प्रथम उपराष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को स्मरण करते हुए शिक्षकों ने उनके विचारों व कार्यों की छात्राओं से परिचर्चा की व अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करने दृढ़ निश्चय लिया ; ताकि छात्राओं को उनके अनुभवों का लाभ व शासन की मंशा अनुरूप बेहतर शिक्षा छात्राओं को मिल सके।इस अवसर पर प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा सहित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने उनके जीवनी सह उनके कार्यों से छात्रों को अवगत कराया।”ज्ञान के प्रति समर्पण की भावना एवं निरंतर सीखने की भावना “को उनका ध्येय वाक्य बताते हुए शिक्षक विजय पंडा ने शिक्षिकीय जीवन का मूलमंत्र बताया। संकुल शैक्षिक समन्वयक ज्योति मैडम ,निवेदिता सिंह ठाकुर ने राधाकृष्णन जी के स्वतंत्र भारत के उपराष्ट्रपति बनने तक की जीवनी को प्रेरणादायी बताते हुए छात्राओं को निरंतर अभ्यास की बात कही।कार्यक्रम के प्रारंभ में राधाकृष्णन जी की छाया चित्र पर छात्राओं सहित शिक्षकों ने पुष्प अर्पित करते हुए आधुनिक परंपरा के अनुसार “केक “अर्पित किया गया।छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए भाषण एवं स्वलिखित कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन दिव्या भारती पैंकरा, गरिमा नायक, हर्षिता महंत ,अमीषा शर्मा, पूर्णिमा साहू, खुशी चौहान आदि ने किया। शिक्षकों ने शिक्षा की मुख्य धारा से पालक सहित छात्राओं को जुड़े रहने की अपील की।