एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड
पुरुषों ने निशानेबाजी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रहे शीर्ष पर
भारत की बेटियों ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। यह भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला पदक है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एशियाड में हिस्सा नहीं लिया था। दूसरे दिन सोमवार को भारतीय एथलीट्स ने दो स्वर्ण समेत 6 पदक जीते। निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत के बेटों ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। तीनों ने 1893.7 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था। इसके अलावा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य अपने नाम किया। नौकायान में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो कांस्य पदक जीते। भारत को अब तक 2 स्वर्ण, 3 रजत, 6 कांस्य पदक मिल चुके हैं।
भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया
हांगझोउ। युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
टिटास ने झटके तीन विकेट
चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिए जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है। भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। साधू ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी।
तीसरी बार क्रिकेट शामिल
एशियन गेम्स 1951 से खेले जा रहे हैं। लेकिन क्रिकेट को एंट्री 2010 में मिली। तब ग्वांगझू में पहली बार क्रिकेट खेला गया था। 2014 में इंचियोन एशियन गेम्स में भी क्रिकेट शामिल था, लेकिन 2018 के जकार्ता गेम्स में इवेंट को एंट्री नहीं मिली। अब 9 साल बाद हांगझोऊ एशियन गेम्स में क्रिकेट को फिर एंट्री मिली है।