आदिपुरुष को लेकर सीएम बघेल की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- हमारे देवताओं की छवि बिगड़ी जा रही है…
रायपुर। फिल्म आदिपुरुष को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में देवताओं की छवि ख़राब करने का आरोप लगते हुए बघेल ने फिल्म के संवाद पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भाजपा व अन्य हिंदूवादी संगठनों पर हमला बोला। बघेल ने पूछा कि छोटी छोटी बात विरोध प्रदर्शन करने थिएटर बंद करा देने वाले इस फिल्म को लेकर मौन क्यों हैं। यहाँ राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि हमारे पुरखो ने देवताओं का सौम्य रूप बनाया था। भगवान राम मर्यादा पुरुषोतम हैं लेकिन अब उन्हें युद्धक राम साबित करने की कोशिश की जा रही है। इसी तरह हनुमान जी को भी आक्रामक बताया जा रहा है जबकि हनुमान जी की छवि सौम्य है। फिल्म आदिपुरुष के संवादों का उल्लेख करते हुए बघेल ने कहा कि इस फिल्म जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म में डायलॉग निम्न स्तर के हैं।
राजीव गाँधी ने बनवाया था रामायण सीरियल
दूरदर्शन के चर्चित रामायण सीरियल का जिक्र करते हुई बघेल ने कहा कि राजीव गाँधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर को बोलकर रामायण सीरियल बनवाया था। लोग अपना पूरा काम छोड़ कर उस सीरियल को देखते थे।