असम में थमा चुनावी शोर, पहले चरण की वोटिंग कल, सीएम भूपेश आज शाम लौटेंगे रायपुर
रायपुर, छत्तीसगढ़। असम में पहले चरण का चुनाव प्रचार प्रसार खत्म हो गया है। और कल वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 7 बजे रायपुर लौटेंगे। इससे पहले CM भूपेश बघेल ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जो असम की जनता से किए पांच वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी काम के दम पर वोट नहीं मांगती। हमेशा भय और दहशत पैदा कर वोट मांगती है।
असम में भाजपा की सरकार ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया. जिससे असम का विकास कई साल पीछे हो गया। सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता सीएए लागू करने के मुद्दे पर कन्फ्यूज हैं। बंगाल में सीएए लागू करने की घोषणा करते हैं। असम में सीएए पर गोलमोल चर्चा करते हैं। तो वही तमिलनाडु में भाजपा नेता सीएए लागू नहीं होने की बात करते हैं।