अजित अगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर

Spread the love

2007  में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल रहे

मुंबई। पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में इसका ऐलान किया। बोर्ड ने लिखा, ‘अगरकर को टेस्ट मैचों में सीनियरिटी के आधार पर चीफ सिलेक्टर बनाया गया है।’

ले चुके हैं 349 इंटरनेशनल विकेट


अगरकर करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे अजित अगरकर 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
चेतन शर्मा के हटने के बाद से खाली था पद
45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटाया गया था। इसमें वे फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के इंजेक्शन लेने का दावा करते हुए सुने गए थे। चेतन शर्मा के हटने के बाद पिछले 5 महीनों से खाली था, क्योंकि चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर के पद से हटा दिए गए थे। उनकी जगह शिव सुंदर दास को इंटरिम सिलेक्टर बनाया गया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *