हाहाकार के बीच बृजमोहन अग्रवाल की अनूठी पहल
नरदहा में 200 बिस्तरों का नि:शुल्क कोविड
अस्पताल एक-दो दिन में
– खाना-पीना, रहना और दवाइयां होंगी मुफ्त
– ऑक्सीजन युक्त होंगे पचास बिस्तर
– देश- प्रदेश में अनुकरणीय प्रयास
रायपुर । प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है और अथक प्रयास के बीच राज्य सरकार उसको रोक पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है, उस बीच में भाजपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने सर्वसुविधा युक्त कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारी कर ली है। अग्रवाल समाज, तेरापंथ जैन समाज तथा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में तब्दील कर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है।
कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालात बे-काबू हो चुके हैं। अस्पतालों मेें एक-एक बिस्तर के लिए मारामारी चल रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयों, इंजेक्शन, डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी बनी हुई है। राज्य सरकार इस संक्रमण को रोकने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन यह प्रयास काफी साबित नहीं हो रहे हैं।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भाजपा विधायक तथा भाजपा शासनकाल में दमदार मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल शुरू से ही राज्य सरकार को सलाह दे रहे हैं परंतु उनकी सलाहों पर ठीक से अमल नहीं किया जा रहा है, जिससे व्यथित होकर उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए खुद ही सामने आने का फैसला कर लिया है। इसके लिए वे नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में शुरू करने का काम शुरू कर दिया है। दो सौ बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में पचास बिस्तर ऑक्सीजन युक्त रहेंगे। इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाने का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा समता कॉलोनी स्थित अग्रवाल सभा भवन में भी सौ बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
पूरी तरह नि:शुल्क होगा अस्पताल
रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक बृजमहोन अग्रवाल ने बताया कि दो सौ बिस्तों वाला यह अस्पताल पूरी तरह नि:शुल्क होगा, जिसमें पचास बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि मरीजों को खाना-पीना, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ और दवाइयों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि मरीजों की देखरेख के लिए डॉक्टर्स तथा पैरा मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था की जा रही है तथा दवाइयों का भंडारण किया जा रहा है।
डॉ. कमलेश को जिम्मा
कृति कोविड केयर सेंटर का जिम्मा रायपुर के वरिष्ठ डॉक्टर कमलेश अग्रवाल को दिया गया है, जिनकी देखरेख में अस्पताल मूर्त रूप ले रहा है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में भरती होने के लिए कॉनटेक्ट नम्बर जारी किए जाएंगे। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में भरती किया जाएगा।