February 27, 2025

सशिम घरघोड़ा में मनाया गया भव्य जन्माष्टमी उत्सव

0
001
Spread the love

घरघोड़ा। गुरुवार 7 सितंबर को विद्याभारती के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष घरघोड़ा के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी के दिन विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष जैनेश्वर मिश्रा एवं व्यवस्थापक सुनील सिंह ठाकुर सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने से की गई। विद्यालय के समस्त दीदी – आचार्य एवं भैया – बहिनों ने भी पूजा अर्चना की तदुपरांत आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सभी भैया – बहिनों को प्रसाद वितरित कर डीजे के कृष्ण धुन एवं राधाकृष्ण झांकी के साथ नगर भ्रमण करने हेतु ले जाया गया। अनेक भैया – बहिनों ने राधा कृष्ण का रूप धारण किया था जिससे सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम कृष्णमय प्रतीत होता रहा। भ्रमण दल जय स्तंभ चौक से होते हुवे रायगढ़ रोड तत्पश्चात नेगीपारा के लिए प्रस्थान किया गया। नेगीपारा चौक में विद्यालय के बच्चों के द्वारा कृष्णमय नृत्य प्रस्तुतियां प्रदान की गई एवं शनि मंदिर मार्ग से लैलूंगा रोड होते हुवे हनुमान चौक से भ्रमण करते हुवे समस्त विद्यालय परिवार विद्यालय परिसर में वापस आया। भ्रमण के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी उत्सुकता के साथ झांकी का दर्शन करते रहे। विद्यालय परिसर में नृत्य प्रस्तुतियों का कार्यक्रम संपन्न हुवा एवम अंत में विद्यालय के भैया – बहिनों के द्वारा दही हांडी फोड़ी गई एवं कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री देवनारायण पटेल जी के मार्गदर्शन एवम विद्यालय के दीदी – आचार्यों के सहयोग से संपन्न हुआ। नगर के लोगों ने बच्चों का स्वागत और सवल्पाहार कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *