विनेश-बजरंग को विदेश में प्रशिक्षण की मंजूरी
किर्गिस्तान में फोगाट 25 और पूनिया 36 दिन बहाएंगे पसीना; टॉप्स ने 24 घंटे में प्रस्ताव किया मंजूर
पानीपत। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर एक बड़ी खबर आई है। केंद्र सरकार ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के किर्गिस्तान और हंगरी में अभ्यास को टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी दे दी है। बजरंग और विनेश भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कुछ महीने से चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे। दोनों ने खेल मंत्रालय के टॉप्स टीम को प्रस्ताव भेजा था, जो 24 घंटे के भीतर स्वीकार कर लिया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बजरंग किर्गिस्तान में 36 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। जबकि, विश्व चैंपियनशिप विजेता विनेश फोगाट किर्गिस्तान के बिश्केक में एक सप्ताह अभ्यास के बाद हंगरी में 18 दिन अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगी। विनेश के साथ उनके फिजियो अश्विनी पाटिल, अभ्यास साझेदार संगीता फोगाट और कोच सुदेश जाएंगे। जबकि, बजरंग के साथ कोच सुजीत मान, फिजियो अनुज गुप्ता, अभ्यास साझेदार जितेंद्र और अनुकूल विशेषज्ञ काजी हसन होंगे।
सड़कों पर धरना बंद करने का लिया था फैसला : बता दें कि 5 महीने के धरना-प्रदर्शन के बाद कुछ दिन पहले ही महिला पहलवानों ने अपना प्रदर्शन बंद करने का फैसला किया। उनका कहना था कि बृजभूषण के खिलाफ उनकी ये लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि अब कोर्ट में लड़ी जाएगी। 7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने पहलवानों से कुछ वादे किए थे। इस पर पहलवानों का कहना है कि सरकार उनके सभी वादों को पूरा करे और महिला पहलवानों की शिकायतों पर कड़ा एक्शन ले। इस केस की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी। पहलवानों ने यह भी कहा कि वादे के मुताबिक, नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये चुनाव 11 जुलाई को होना है।