महिला वनडे रैंकिंग : श्रीलंकाई कप्तान चामरी बनीं नंबर वन

Spread the love

हरमनप्रीत औरस्मृति को हुआ नुकसान

 

 

नई दिल्ली। आईसीसी ने मंगलवार को महिला वनडे की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में श्रीलंका की कप्तान चामरी अथापथु 758 अंक के साथ शीर्ष हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। हरमनप्रीत के 716 रेटिंग अंक हैं जबकि स्मृति के उनसे दो अंक कम हैं।

अथापथु ने दो शतकों से लगाई छलांग


बता दें कि अथापथु के तीन मैचों में दो शतकों ने उन्हें रैंकिंग में छह स्थान ऊपर पहुंचाया है। चामरी ने तीन मैच में दो शतक जड़े जिससे उनके छह स्थान का फायदा हुआ जिससे वह शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ने में सफल रहीं। मूनी 10 मई से शीर्ष पर थीं। चामरी ने पहले मैच में 83 गेंद में नाबाद 108 जबकि तीसरे मैच में 80 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए। वह श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुनी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *