प्रधानमंत्री के दौरेे की तैयारी, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने ली अफसरों की बैठक

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम के दौरान चाक चौबंद व्यव्स्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस बैठक के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में आयोजन की रूपरेखा के संबंध में चर्चा करते हुए विभिन्न स्तरों पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री यहां रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक आमसभा को संबोधित करने के साथ कुछ शासकीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यसचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विद्युत, यातायात, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।

राज्य-केंद्र सरकार के अधिकारी हुए शामिल


सीएस की बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव अयाज तंबोली, संचालक स्वास्थ्य जयप्रकाश मौर्य, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, आईजी रायपुर रेंज अजय यादव, आयुक्त नगर निगम मयंक चतुर्वेदी, संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे समेत लोक निर्माण, रेलवे, एयरपोर्ट, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन, भारतीय दूरसंचार निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed