डॉक्टर चरण दास महंत के जन्मदिन पर फल वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Spread the love

सक्ती (मोहन अग्रवाल)। 13 दिसंबर बुधवार को डॉक्टर चरण दास महंत विधायक सक्ती एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के जन्मदिन के अवसर पर सवेरे 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रतिवर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत एवं उनके साथियों द्वारा फल वितरण किया गया एवं कचहरी परिसर शक्ति में 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो अधिवक्ताओ, न्यायालयीन, जनपद पंचायत राजस्व विभाग के कर्मचारियों ,पक्षकारो पत्रकारों ,ग्रामीणो एवं नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया तथा आवश्यकता अनुसार दवा प्राप्त किया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश महंत ने डॉ चरण दास महंत की उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना ईश्वर से करते हुए डॉक्टर चरण दास महंत को जननायक गरीबों का मसीहा निरूपित किया । उक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे साधेश्वर गबेल रमेश गबेल टीकाराम कुर्रे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस दिनेश बरेठ सेवक राम अजगले अधिवक्तागण लीलाधर चंद्रा संदीप बनाफर संतोष जायसवाल शकील मोहम्मद अलका जायसवाल ऋषिकेश चौबे मनोज जायसवाल महेश अग्रवाल ईश्वर देवांगन सुभाष शर्मा देवेंद्र निर्मलकर गजाधर साहू सुरित राम चंद्रा उदय वर्मा दादू चंद्रा प्रमोद पांडे गनी खान रऊफ खान मनोज अग्रवाल दुर्गा साहू रथ राम पटेल भीम देवांगन संतोष साहू अश्वनी राठौर अजीत सिंह क्षत्रिय चंद्र कुमार भारद्वाज प्रदीप गबेल कमल साहू हुलास राम चौहान कृष्ण कुमार साहू सत्यवान खर्रा विष्णु अग्रवाल दुर्गेश दास महंत सूरज कुमार चंद्रा पूराण दास महंत सुशील कैथवास रूपेश परमार जगतपाल डोमन नौरंगे देवव्रत जय नारायण देवांगन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर सिदार डॉ अतिक शेख डॉ दीपिका सिंगसर्वा फार्मासिस्ट रामगोपाल थवाईत विवेक थवाईत श्रीमती प्रतिभा साहू एएनएम श्रीमती प्रतिमा साहू एम एलटी स्टाफ नर्स श्रीमती कमलेश चंद्रा श्रीमती नीलिमा चंद्रा गुंजा सिदार श्रीमती गीतांजलि यादव एएनएम श्रीमती अंजू रत्नाकर सुमन टोप्पो लक्ष्मी यादव वैभव बरेठ झंडा राम विष्णु दास महंत धनंजय पटेल सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *