ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग समेत सात पकड़े गए
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों से लगातार लूट की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। घटना को लेकर ट्रक चालकों में भय का वातावरण व्याप्त था, वहीं उन्हें आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन नाबालिक समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक लगातार शिकायत कर रहे थे कि बाइक सवार कुछ युवक समूह बनाकर उन्हें डरा धमकाकर नगदी व मोबाइल फोन लूट ले रहे है। प्रार्थी भूपेंद्र मरावी निवासी बक्साही थाना पाली के रिपार्ट पर थाना उरगा क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात लुटेरों की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम संडैल निवासी दुबराज लहरे को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की, तो उसने जुर्म स्वीकार किया। साथ ही बताया कि अपने साथी अमन साहु निवासी ढोढीपारा भैसखटाल, निखिल कश्यप 19 वर्ष निवासी राताखार, अभिषेक वैष्णव 19 वर्ष निवासी गेंदराम के किराए के मकान में चैनपुर व तीन नाबालिक बाल्को के साथ मिलकर दो अगस्त की रात एक बजे दो बाइक सवार होकर मड़वारानी मेन रोड़ में किनारे खड़े ट्रक के दरवाजा को खुलवाया और डरा धमकाकर चालक व उसके साथी से दो नग वीवो एवं पोको कंपनी के मोबाइल व 4500 रूपये जो चालक भूपेंद्र मरावी के फोन पे में था, उसे आरोपि अमन साहु द्वारा आरोपित दुबराज लहरे के फोन पर भेज दिया और वहां से फरार हो गए। आरोपित दुबराज के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपित व तीन नाबालिक बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो सभी ने जुर्म करना स्वीकार किया। साथ ही बरबसपुर मेन रोड, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में लूट व प्रयास करना बताया। आरोपितों के पास से दो बाइक बिना नंबर व पांच विभिन्न कंपनियों का मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपितों के विरूद्ध धारा 392, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया।