जोकोविच, स्वियाटेक कीविंबलडन में आसान जीत

Spread the love

विंबलडन। दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की ओर मजबूत कदम बढ़ते हुए सोमवार को शुरुआती दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन को शिकस्त दी। सर्बिया के जोकोविच ने बारिश के प्रभावित दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-3, 7-6 से अपने नाम किया। महिला एकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को 6-1, 6-3 से हराया। साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बारबोरा स्ट्राइकोवा इस साल शुरुआती दौर में जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बनी। उन्होंने मरीना जनेवस्का को 6-1, 7-5 से हराया। अमेरिका के दो खिलाड़ियों के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने लौरिन डेविस को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया। बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने दो साल बाद इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश कर रही है। दो बार की इस ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने ढाई घंटे से अधिक समय तक चले मैच में चीन की यूआन यूई को 6-4, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी। रूस की 15वीं वरीयता प्राप्त लुडमिला सेमसोनोवा को रोमानिया की अना बोगडन ने 7-6, 7-6 से हराया।

रुबलेव और करातसेव की जीत से आगाज

पुरुषों में सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव और गैर वरीय असलान करातसेव ने जीत के साथ शुरुआत की। कुदेरमेतोवा ने एस्टोनिया की काया कानेपी को 7-6, 6-4 से पछाड़ा। रुबलेव ने मैक्स परसेल को 6-3, 7-5, 6-4 से हराया तो वही करातसेव ने फ्रांस के एल. वैन एश को 6-7,6-4, 6-2, 6-4 से मात दी। पुरुषों के अन्य मुकाबलों में 17वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज, 14वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी भी अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed