जीवन मे पढ़ाई बहुत जरुरी हैं : डॉ ममता भोजवानी

Spread the love

 

सक्ती (न्यूज टर्मिनल)। पढ़ाई के बिना जीवन अंधकार मय हैं अभी पढ़ाई का समय है उक्त विचार अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एव तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती के कुशल मार्गदर्शन में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश। डॉ ममता भोजवानी ने आयोजित विधिक एवँ जागरूकता शिविर में कही न्यायाधीश डॉ भोजवानी ने कहा कि कानून व्यक्ति के आचरण को दर्शाता हैं यदि वह समाज मे अच्छा आचरण करे तो कानून का पालन हैं विधि विरुद्ध आचरण कानून का उल्लंघन है हमने अभी तक समाज मे महिला एवँ पुरूष दो ही लिंग के बारे में जानकारी रही लेकिन तीसरा भी लिंग हैं उन्हें भी समाज मे जीने का अधिकार है व्यक्ति की सामान्य प्रक्रिया हैं विपरीत लिंगो में आकर्षण होता है और यह सब एक हारमोंस के कारण होता है लड़की लड़का मित्रता अच्छी बात है लेकिन उसकी भी सीमाएं होनी चाहिए कानून के जानकारी के अभाव में गंभीर अपराधों में फंस जातेए है एवं जीवन अधिकार मय में हो जाता है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि छोटे-छोटे बच्चे जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं दोपहिया वाहनों को चलते रहते हैं

बिना वेद लाइसेंस कागजात एवं बीमा के कोई भी गाड़ी को चलाना नहीं चाहिए 16 साल से अधिक उम्र के बच्चों को बिना गियर के वाहनों को चलाने की अनुमति है कई बार दुर्घटनाएं होती है जिसके कारण बच्चों के साथ वाहन मालिक भी कानूनी मामलों में फस जाते हैंअभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को वाहन चलाने नहीं देना चाहिए जब तक उनके पास बैध वाहन चालन का लाइसेंस ना हो अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने भी कानून के बारे में शिविर में जानकारी दी इस अवसर पर अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू विद्यालय के शिक्षिका गण रेवती साहू श्रुति वर्मा राखी साहू निखिल साहू छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन स्कूल संचालक योगेश साहू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *