छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन में मैट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री डहरिया

Spread the love

आरंग। सोमवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जो कि विगत 18 तारीख से प्रारंभ हुआ। इसके समापन अवसर पर आरंग के क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए न केवल गेड़ी का खेल खिलाया अपितु विसिल भी बजाई और अपने उद्बोधन में सबको बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विलुप्त हो रहे खेलों एवम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है एवं इसी क्रम में यह ओलंपिक आयोजित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों , व्यायाम शिक्षकों सहित सभी की सहभागिता की सराहना की। इस ओलंपिक में तीन आयु वर्गों में लगभग 3000 से भी अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर गजराज पगारिया एवं वाइस चांसलर प्रोफेसर केपी यादव ने पुस्तक एवं स्मृति चिह्न देकर मंत्री का आभार माना। वहीं मैट्स के प्राचार्य डॉक्टर ए जे खान ने कहा कि मैट्स यूनिवर्सिटी ग्रामीण अंचलों के बच्चों को हर तरह का प्रोत्साहन एवं उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है । कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण में चांसलर गजराज पगारिया प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया व मंत्री जी के कार्यों प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, रजिस्ट्रार गोकुल नंदा पांडा, जिपं सदस्य केसरी मोहन साहू, सरपंच गण तारा ढिढी, पोषण साहू, भूमिका ध्रुव, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक भोजराम मनहरे एवं सहयोग शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *