घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारीयों ने किया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा का दिया संदेश, सभी से सहभागिता की अपील
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 01 अक्टूबर सुबह 10 बजे से कृष्ण कुंज,अर्बन फॉरेस्ट सहित जय स्तंभ चौक, कारगिल चौक, मुक्ति धाम, कब्रिस्तान, हाई स्कूल चौक सहित नगर के समस्त वार्डों में श्रमदान किया गया जिसमें वार्डों के जनप्रतिनधियों, नागरीको,युवाओं, विद्यार्थियो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। नगर के कृष्ण कुंज में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष उस्मान बेग, एल्डरमैन नागेंद्र ठाकुर- शिव महंत, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों , भीक्षा दास, रोशन, लीला एसडीएम , तहसीलदार, सीएमओ सहित नगर पंचायत के समस्त अधिकारी- कर्मचारी, स्व सहायता समूह, ब्रह्मकुमारी संस्था और नागरीको द्वारा श्रम दान करते हुए कृष्ण कुंज परिसर मां बैगिन डोकरी मंदिर परिसर साफ़ किया गया। श्रमदान से नगर में सफाई के महत्व और उसके लिए आदत बनाने, गण मान्य से आम नागरिक सभी की सहभागिता से कचरा का उचित निपटान , डस्टबीन का उपयोग , कचरा सफ़ाई गाड़ी- रिक्शा मे ही देने का संदेश दिया गया।
सभी के सहयोग से बनेगा नगर स्वच्छ व सुंदर : सिल्लू चौधरी
नप अध्यक्ष सुरेन्द्र सिँह चौधरी ने कार्यक्रम के पश्चात् अनौपचारिक वार्ता मे बताया की नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास लगातार जारी है एक दिवस का श्रमदान करके सभी ने समन्वय एवं सहयोग से स्वच्छता के लिए कार्य करने का संदेश दिया है, हम स्वच्छ एवं सुंदर नगर का सपना साकार करेंगे । शहर को स्वच्छ बनाने में अंतिम व्यक्ति तक का सहयोग जरूरी है जिसके लिए हमारे नगर पंचायत की टीम लगातार कार्य कर रही है और हम नगर को स्वच्छ बनाने इसी तरह अनवरत प्रयास करते रहेंगे ।
अपने मन के साथ साथ घर व आसपास की स्वक्षता ज़रूरी : उस्मान बेग
उस्मान बेग ने बताया की अपने मन के साथ साथ घर व आसपास की स्वक्षता ज़रूरी है वही कहा की घरघोड़ा में सुबह से ही लोग उत्साह के साथ अपने आसपास के इलाके की साफ-सफाई के लिए जुटे रहे। कालेज बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली निकाली और स्वच्छता ही सेवा का संदेश भी दिया। सामाजिक संगठनों ने भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरा न फैलाने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की महात्मा गांधी के स्वच्छता को लेकर दिखाए मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। वही कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन से जुड़ी सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है। सामूहिक रूप से यह जिम्मेदारी निभाकर हम महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प और उद्देश्य को सा1कार कर पाएंगे।