कलेक्टर ने कहा-स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में सभी अधिकारी-कर्मचारी निभाएं अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Spread the love

सक्ती(न्यूज टर्मिनल)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने  निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, लाईजनिंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर सहित सभी  संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को अपने अपने संबंधित कार्य पूरी जिम्मेदारी से करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मतदान करवाने के साथ ही अपने मताधिकार का उपयोग करना भी जरूरी है। जिसके लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का उपयोग भी जरूर करे। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चुनावी कार्यों  में पूरा फोकस करते हुवे बिना किसी चूक के कार्य करने कहा है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने भी सभी अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित निर्वाचन कार्यो को पूरी जिम्मेदारी से करने कहा। उन्होंने जिले के पुलिस बल और अन्य जगहों से आने वाले बल की जानकारी दी। उन्होंने मतदान के दिन निर्वाचन कार्य से संबंधित मतदान सामग्री को मतदान केंद्र ले जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम से सामग्री लेने के बाद बिना कहीं भी रुके मतदान केंद्र पहुंचने और इसी प्रकार पूरी सावधानी बरतते हुए मतदान समाप्ति के बाद सामग्री को वापस निर्धारित स्थल तक पहुंचाने कहा।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नॉमिनेशन के प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से संधारित रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने जिले में निर्वाचन कार्यो के लिए आने वाले प्रेक्षकों के लिए लाइजनिंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों सहित क्लर्क और प्यून को भी बिना अनुमति अवकाश पर न जाने कहा। बैठक में कलेक्टर ने सभी सेक्टर ऑफिसर से उनके संबंधित मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एप्रोच रोड भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, मतदान केंद्र क्रमांक का विवरण सहित अन्य आवश्यक जानकारी ली तथा अभी भी मतदान केदो में किसी भी प्रकार की आधारभूत आवश्यकता की कमी होने पर तत्काल जानकारी दिए जाने कहा। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अफसर को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रूट चार्ट सहित अन्य आवश्यक जानकारी स्पष्ट रखते हुवे कार्य करने कहा। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य सुव्यस्थित करने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, जिला पंचायत नोडल अधिकारी  बीबी भारद्वाज,  समस्त सेक्टर ऑफिसर सीईओ, सीएमओ सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *