ओपी जिंदल स्कूल में भव्य वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। ओ पी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार के ऑडिटोरियम में आज सुबह 11 बजे ओपी जिंदल स्कूल का 10 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य राकेश शर्मा के द्वारा जीपीएल से आए हुए मुख्य अतिथि अरूप पाल मुख्य डी सी पी पी जिंदल पवार लिमिटेड तमनार का बुके देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए समस्त अतिथियों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम लेकर गए जहाँ बच्चों के द्वारा तालियों के गड़गड़ाहट के साथ समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अरूप पाल मुख्य डी सी पी पी जिंदल पवार लिमिटेड तमनार के द्वारा मां सरस्वती एवं बाबूजी ओमप्रकाश जिंदल के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आपको बता दें कि ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार जोकि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेलकूद के क्षेत्र में हो जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार को एक अलग पहचान से पहचाना जाता है ओपी जिंदल स्कूल में आज दसवां वार्षिक उत्सव होने से समस्त बच्चों के साथ-साथ माता-पिताओं के चेहरे पर भी खुशी की लहर स्पष्ट देखी जा रही थी बच्चों की रागरंग कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि समेत आए हुए समस्त अतिथियों का मन मोह लिया उक्त वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि अरूप पाल द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त बच्चों को अपने प्रतिभा को निखारने का प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आज के कार्यक्रम की बधाई दी उक्त वार्षिकोत्सव में अतिथि स्वागत गीत , विजयी भवः , कुच्चीपूड़ी , महाभारत, कत्थक ,नमामि नमामि , छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ी पहचान अरपा पैरी की धार , एवं बहुत सारे थीम को लेकर बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचार्य राकेश शर्मा , हेडमास्टर के के पांडेय , डांस टीचर वसुधा सिन्हा संगीत टीचर के परिडा एवं मंच का संचालन टीचर मंजू शर्मा व प्रतीक अग्रवाल के द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *