एशिया कप का आगाज आज से
पाक – नेपाल मैच से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत का पहला मुकाबला 2 को पािकस्तान से
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है और 17 सितंबर तक कुल 13 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती मैच में पाकिस्तान मुल्तान में नेपाल से भिड़ेगा। टीम इंडिया अपने पहले मैच में 2 सितंबर को कैंडी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना करने के बाद टूर्नामेंट में बदलाव किया गया था। पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका में भी इसके मैच होंगे।
एशिया कप का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान विरुद्ध नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश विरुद्ध श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: भारत विरुद्ध पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर : बांग्लादेश विरुद्ध अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर: भारत विरुद्ध नेपाल, कैंडी
5 सितंबर : श्रीलंका विरुद्ध अफगानिस्तान, लाहौर
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो में