अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशनकार्ड
– मितान योजना की सेवाओं का विस्तार
– सीएम ने ट्विट कर दी जानकारी
रायपुर । प्रदेश में अब राशनकार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह ट्विट करके जानकारी दी कि प्रदेशवासी अब घर बैठे राशनकार्ड बनवा सकेंगे। इसे मितान योजना में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। इसके तहत अब घर बैठे बनवाए राशन-कार्ड जा सकेंगे। राशन-कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बतादें कि मितान योजना के तहत शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है।