बृजमोहन ने पूछा-रायपुर नगर निगम को मिला 1327 करोड़ कौन खा गया
रायपुर। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ने आज शारदा चौक में जंगी प्रदर्शन कर शारदा चौक व जयस्तंभ चौक में चक्का जाम किया गया साथ ही भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शारदा चौक जयस्तंभ चौक और फिर तात्यापारा चौक तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जंगी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं नगर निगम में मुख्यमंत्री और मंत्री की चाल लग रही है वे सिर्फ पैसा दे रहे हैं और पैसा भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रहा है ।
1327 करोड़ से अधिक की राशि से नगर निगम में क्या हुआ है बताना चाहिए ? कहां गए 1327 करोड़, कौन खा गया इस पैसे को ? पिछले साढे 4 साल से नगर निगम का विकास अवरुद्ध हो गया है, मुख्यमंत्री शारदा चौक से तत्यापारा चौक के सड़क के चौड़ीकरण के बारे ने चार बार विधानसभा में बोल चुके हैं ,बाहर कार्यक्रमों में बोल रहे हैं, पर इस सड़क के लिए उनके पास पैसा नहीं है नगरीय प्रशासन मंत्री कहते हैं पीडब्ल्यूडी बनाएगा यही हाल पूरे सरकार की है। शहर में चारों तरफ आतंक व्याप्त है। रायपुर जुआ सट्टा और शराब का शहर हो गया हैं चारों तरफ सिर्फ गड्ढे और गड्ढे है। भारतीय जनता पार्टी लगातार रायपुर शहर के समस्याओं के लिए आवाज उठा रही है पर सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई है, उन्हें जनता के समस्याओं से, जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा आहूत इस आंदोलन का नेतृत्व वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। भाजपा द्वारा शारदा चौक पर किए गए चक्का जाम आंदोलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पाँच साल का कार्यकाल पूरा कर रही प्रदेश कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईंट रखने का काम भी नहीं किया है। राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं का अम्बार लगा है। कांग्रेस शासन, उसका प्रशासन और कांग्रेस की सत्ता वाली रायपुर नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों की वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चहुँओर बदहाली का आलम है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार आवाज उठाने के बावजूद कांग्रेस सरकार सो रही है। कांग्रेस सरकार की बदलापुर की राजनीति का दुष्परिणाम रायपुर दक्षिण की जनता भोग रही है। इस विधानसभा क्षेत्र में 15 साल में हुए विकास को कांग्रेस ने पौने पांच साल में चौपट कर दिया है। अब सरकार बदलने का वक्त आया है। कांग्रेस का पंजा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास में बाधक बन रहा है। अब इस क्रूर पंजे को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शारदा चौक से तात्यापारा मार्ग चौड़ीकरण की राह देखते-देखते आँखें थक गईं। यह चौड़ीकरण नहीं हुआ। इसी तरह प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, रिंग रोड से पचपेड़ी नाका, लक्ष्मी नगर, तरुण नगर तक जल भराव से लोग दिक्कत में हैं। अग्रवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ की तरह ही इस विधानसभा क्षेत्र में भी चौपट है। अपराधों की बाढ़ आ गई है। जनता का जीवन खतरे में है।
इससे पहले भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया कि शारदा चौक पर पूर्ण चक्का जाम किया गया लेकिन आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन बाधित नहीं किया गया। पटेल ने कहा कि भाजपा का यह आंदोलन प्रदेश की गूंगी-बहरी और अंधी सरकार को झकझोर कर कुंभकर्णी नींद से जगाना है। चक्काजाम आंदोलन को प्रभारी डॉ. विमल चोपड़ा, रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, मृत्युंजय दुबे,सरिता वर्मा,प्रवीण देवड़ा, सचिन मेघानी ने संबोधित किया।
धरना व सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौक मां शारदा चौक में चक्का जाम किया साथ ही जय स्तंभ चौक से तात्यापारा चौक वह तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया।इस दौरान भाजपा ने एक ब्लैक पेपर (काला चिठ्ठा) जारी कर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। जिलाधीश के नाम ए डी एम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व्हाइट पेपर (श्वेत पत्र) जारी करने में असमर्थ है। इसलिए जनता का दर्द बयान करने भाजपा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र यह ब्लैक पेपर (काला चिठ्ठा) जारी कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप डॉ. विमल चोपड़ा, विजय केसरवानी, जयंती पटेल राजीव अग्रवाल सच्चिदानंद उपासने, सुभाष तिवारी,श्री चंद सुंदरानी ,केदार गुप्ता , रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, अनुराग अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक मोहन एंटी , मीनल चौबे, सीमा साहू , अमित साहू , मनोज वर्मा ,मृत्युंजय दुबे, सरिता वर्मा, सरिताआकाश दुबे सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित थें।