शैक्षणिक भ्रमण के साथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा के समर कैंप 2024 का समापन

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं व्याख्याता राम कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन 21 मई 2024 से किया गया |समर कैंप के अंतिम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं योग से की गई तत्पश्चात प्राचार्य श्री एस. के. करण सर द्वारा कैरियर मार्गदर्शन की विशेष जानकारी प्रदान की गई तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मनमोहक एवं आकर्षक रंगोली बनाकर समर कैंप के अंतिम दिवस को यादगार बनाया उसके पश्चात एनटीपीसी के पावर स्टेशन एवं प्रशिक्षण स्थल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया ।


प्रशिक्षण स्थल के प्रशिक्षकों द्वारा एक्सकेवेटर, डंपर,डोजर,लोडर एवं गरडर जैसे हैवी गाड़ियों के ड्राइवर एवं कर्मचारी को यहां पर प्रशिक्षित किया जाता है उसके पश्चात ही उनका कार्य स्थल पर भेजा जाता है प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक कोयला का खनन कैसे किया जाता है और उसे 2000 द्वारा कैसे डंप किया जाता है उसका वीडियो क्लिप द्वारा प्रदर्शन दिखलाया गया जिसे देखकर सभी विद्यार्थी का गदगद हो गए| विद्यालय वापस आकर सभी विद्यार्थियों को आम पना शरबत एवं जलपान कराकर चित्रकला क्विज मेहंदी रंगोली के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर समर कैंप 2024 का समापनस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा के समर कैंप 2024 का शैक्षणिक भ्रमण के साथ समापनस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं व्याख्याता राम कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन 21 मई 2024 से किया गया |समर कैंप के अंतिम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं योग से की गई तत्पश्चात प्राचार्य श्री एस. के. करण सर द्वारा कैरियर मार्गदर्शन की विशेष जानकारी प्रदान की गई तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मनमोहक एवं आकर्षक रंगोली बनाकर समर कैंप के अंतिम दिवस को यादगार बनाया उसके पश्चात एनटीपीसी के पावर स्टेशन एवं प्रशिक्षण स्थल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया प्रशिक्षण स्थल के प्रशिक्षकों द्वारा एक्सकेवेटर, डंपर,डोजर,लोडर एवं गरडर जैसे हैवी गाड़ियों के ड्राइवर एवं कर्मचारी को यहां पर प्रशिक्षित किया जाता है उसके पश्चात ही उनका कार्य स्थल पर भेजा जाता है प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक कोयला का खनन कैसे किया जाता है और उसे डोजर द्वारा कैसे डंप किया जाता है उसका वीडियो क्लिप द्वारा प्रर्दशित गया जिसे देखकर सभी विद्यार्थी गदगद हो गए| विद्यालय वापस आकर सभी विद्यार्थियों को आम पना शरबत एवं जलपान कराकर चित्रकला क्विज मेहंदी रंगोली के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर समर कैंप 2024 का समापन आज दिनांक 27 मई 2024 को किया गया|आज के कार्यक्रम में 65 विद्यार्थी (मा.शाला एवं हा.से.) शिक्षक एवं कर्मचारी गणों में श्रीमती अल्मा सोरेॅग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, देवघर सिंह, गोकुल कुमार नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, दया सागर देहरी, रुद्र प्रताप पुरसेठ, मुरलीधर साहू, रमन गुप्ता, श्रीमती सीता राठिया, हितेश्वर निषाद,जग्गू राठिया एवं ललित सिदार उपस्थित रहे| किया गयाआज के कार्यक्रम में 65 विद्यार्थी (मा.शाला एवं हा.से.) शिक्षक एवं कर्मचारी गणों में श्रीमती अल्मा सोरेॅग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, देवघर सिंह, गोकुल कुमार नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, दया सागर देहरी, रुद्र प्रताप पुरसेठ, मुरलीधर साहू, रमन गुप्ता, श्रीमती सीता राठिया, हितेश्वर निषाद,जग्गू राठिया एवं ललित सिदार उपस्थित रहे|