April 12, 2025

रैली निकाल दिए जागरूकता का संदेश

0
0001
Spread the love

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जन जागरूकता कार्यक्रम

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अरूण कुमार पंडा के संरक्षण में तथा संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की एवं एस एल साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के मार्गदर्शन में नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने एवं सत प्रतिशत मतदान करने संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से ग्राम चुहकिमार तक मतदान संबंधी नारे लगा कर रैली निकाल कर लोगों को किए जागरूक। निकट भविष्य में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होने वाली है जिसमें सही उम्मीदवार का चयन कर अपना मत देने के लिए प्रेरित किए। इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय समिति सदस्य विजय डनसेना द्वारा सभी स्टॉफ की भूरी भूरी प्रशंसा किए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ से अजय मिश्रा, श्रीमती चंद्रकांति साव , रामप्यारे सूर्यवंशी, सुश्री मोनिका लकड़ा, सुश्री पद्मिनी भोय,अभिषेक कुजूर, सुश्री रजनी सिदार ,दुर्गेश स्वर्णकार ,सुश्री तारा गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता ,दीपक सिंह,मोहित सिंह सम्मिलित रहे एवं स्वयं सेवकों में जमुली,एश्वर्या गंगा ,जमुना,दिलीप,खेमराज,गणेश,हीरामती,अनीता,कविता ,करीना,हरीश,शालिनी लकड़ा,राहुल,अलखेंन शंकर चौहान सत्येंद्रप्रकाश,आदि छात्र छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *