April 19, 2025

गंजेड़ी, नशेड़ियों और नशीली पदार्थ का सेवन करने और शहर में उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्यवाही

0
IMG-20240905-WA0034
Spread the love

कांकेर। जिले के पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलेसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ठाकुर एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के द्वारा रात्रि मे गस्त पेट्रोलिंग बढाकर नशेडी गजेडियो, नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने एंव आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशन पर दिनाँक 04.09.24 के रात्रि रात्रि टाउन पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि 01.00 बजे अन्नपूर्णा पारा चौक मे निजाम खान पिता नूर मोहम्मद उम्र 21 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर, सौरभ देवदास पिता दीपक देवदास उम्र 23 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर, अजय नेताम पिता राजेश नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर, जितेन्द्र कुमार पाठक पिता स्व. सुन्दर लाल पाठक उजा 37 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर, राम कृष्ण धनंजय उम्र 24 वर्ष निवासी अलबेलापारा कांकेर मिले जिन्हे पुलिस पेट्रोलिग टीम के द्वारा रात्रि मे घुमने से मना करने पर उक्त व्यक्तियो के द्वारा तुम लोग कौन होते हो हमे रात में घुमने फिरने से मना करने वाले ये हमारा मोहल्ला है जब तक मर्जी होगी हम लोग घुमेगे बोलकर पुलिस पार्टी के साथ बहस बाजी करने लगे समझाने के बाद भी नही मानते हुये पुलिस पार्टी के साथ विवाद कर मारने पीटने को उतारू हो रहे थे जिन्हे मौके पर गिरफतार कर धारा 170,126,135 (2) बीएनएसएस की इस्तगासा तैया कर उक्त अनावेदको को प्रतिबंधित करने इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *