गौ सेवा समिति ने 100 नग गौवंश को तस्करों से छुड़वाए

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। 4 मई को दोपहर में गौ सेवा समिति लैलूंगा के सम्राट महंत को सूचना मिला कि लैलूंगा के मड़िया कछार में गौ वंश को हांकते पीटते हुए भारी संख्या में ले जाया जा रहा है जिसमें सम्राट महंत ने तत्काल अपने साथियों को सूचना दी जिसके सम्राट महंत ने गौ सेवक राकेश केसरवानी खरसिया से संपर्क कर मार्गदर्शन लिया गया वही तत्काल लैलूंगा गौ सेवा समिति की टीम मौके लिए रवाना हो गए जहां लगभग 100 की संख्या में गौवंश को तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था जिनको रोक कर पूछ ताछ किया गया मवेशियों के साथ दो व्यक्तियों पकड़ा गया था जिसने पूछ ताछ के दौरान संतुष्ट जनक जवाब नहीं दिया जिस पर लैलूंगा थाना प्रभारी को सूचना दिया गया जिसमें थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया जिसके बाद पुलिस की टीम ग्राम मड़िया कछार पहुंची जहां से 49 जोड़ी गौ माता को पंचनामा बनाकर गौवंश को लैलूंगा लाया गया मवेशियों के साथ दो तस्करों को पुलिस हिरासत में ले ली है। फिलहाल गौ वंश को थाना परिसर में ही रखा गया है पूरी कार्यवाही के पश्चात गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी गौ वंश को गौ शाला में रखने गौशाला समिति से सहयोग मांग रहे है

49 जोड़ी गौवंश को कत्लखाने पहुंंचने से पहले छुड़ा लिए गये
लैलुंगा ग्राम मड़िया कछार में गौ सेवा समिति द्वारा गौ तस्करों को पकड़ा गया जिनके पास लगभग 49 गाय 46 बैल थे जिसमें तत्काल थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव जी को सूचना दिया गया यादव जी तत्वरित कार्यवाही हेतु अपने स्टाफ भेज कर उन गौ तस्कर और मावेसियो को लैलूंगा थाना में जप्ती बनाया गया और उन आरोपियों को एफआईआर करके रिमांड में लिया गया ।
इस कार्य में हमें खरसिया के गौ सेवक राकेश केशरवानी जी का मार्गदर्शन मिलता रहा राकेश जी ने इस विषय पर जशपुर Isp शशीमोहन सर से वार्तालाप भी किए। पत्रकार भुकंम महंत जी का भी सहयोग रहा । पुरे केस में सुचना लाइन-अप खरसिया के लम्बोदर मानिक पुरी जी रहे। आज गौ तस्करों पकड़वाने में मुख्य रूप से गौ सेवा समिति लैलूंगा ने पूर्ण रूप सहयोग किया और जिसमे सदस्यों के रूप सम्राट महंत, प्रवीर जनौरिया , तरुण केडिया,विकाश चौधरी,आनंद श्रीवास,उपेंद्र प्रधान और ग्रामीण के भी पूर्ण सहयोग किए और थाना के सिपाहियो को संपूर्ण रूप से सहयोग किया सबके सहयोग से 49 गौवंश कत्लखाने जाने से पहले छुड़ा लिऐ गये।