NSUI ने विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा तिथि बढ़ाने व शैक्षणिक समस्याओं को लेकर घंटों किया गया प्रदर्शन

रायपुर। 5 मई को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृत्व में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर नाराजगी जताई छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर घंटों जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को सेमेस्टर परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया।


NSUI प्रतिनिधियों ने कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से निम्न मांगें रखीं:
- सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए, ताकि जिन विभागों में सिलेबस अधूरा है, वहां छात्रों को पढ़ाई का समय मिल सके।
- सुबह 7 बजे से प्रस्तावित परीक्षा समय को संशोधित कर 8 या 9 बजे किया जाए, ताकि छात्रों को अधिक सहूलियत मिले।
- जिन विभागों में अब तक नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है (जैसे BALLB, Geology, BCA, Pharmacy, MA History, RETM, B.Voc, M.Sc., B.Com आदि), वहां शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि 4 से 5 दिनों के भीतर इन समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा।
NSUI के जिला महासचिव रजत ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाब देही यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।
इस प्रदर्शन में वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, महासचिव हिमांशु तांडी, आलोक खरे, विनय साहू, यश देवांगन, तिरुपति राव, वीनू जांघेल, आशीष पांडे, नागेश निर्मलकर, दीपक साहू समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।
