May 6, 2025

कॉल मार्क्स ने कहा था कि दुनिया के मजदूर एक हो जाओ और अपने हक की लड़ाई लड़ो-मोहन चौहान गुरूजी

0
01
Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)! अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की संध्या एसईसीएल बरौद कालोनी श्रम संगठन इंटक कार्यालय परिसर में आयोजित श्रम सम्मान व संगोष्ठी समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे फगुरम ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहन गुरूजी ने उपस्थित साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक श्रम संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉल मार्क्स ने पूंजीवाद को शोषण और असमानता के रूप में देखा और उनका मानना था कि दुनिया के कामगार एक हो जाये तब उत्पादन के संसाधनों पर स्वामित्व सर्वहारा वर्ग के पास होगा, मार्क्स ने यह भी कहा एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ें क्योंकि तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है,मोहन गुरूजी ने इंटक के साथियों से ग्राम्य अंचल की समस्याओं तथा ठेका मजदूरों के हित संरक्षण करने के लिए भी कार्य करने की अपील की !


उक्त अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव मुकेश मंडल शाखा बरौद के अध्यक्ष सुरेश कुमार क्षेत्रीय शेफ्टी बोर्ड के सदस्य बलभद्र कंवर द्वारा मोहन गुरूजी का शाल श्रीफल व बुके भेंटकर आत्मीय सम्मान किया गया! बलभद्र,नसीम व मुस्ताक का एचएमएस संगठन से इंटक में सदस्यता लेने पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष और समारोह के मुख्य अतिथि गनपत चौहान के हाथों बलभद्र कंवर मो नसीम खान और मो मुस्ताक खान को मंच पर तीन रंगों युक्त गमछा और बूके भेंट कर श्रमिक दिवस की संध्या इंटक कार्यालय परिसर में किया गया सम्मान! प्रख्यात मजदूर नेता गनपत चौहान के दृष्टिकोण को हम आगे लेकर जा रहे हैं यह कथन मुकेश मंडल का है उन्होंने कोल इंडिया एवं एसईसीएल कम्पनी के मौजूदा समय में खनिक श्रमवीरों की हालात पर आयोजित संगोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विभागीय कामगारों के समक्ष कठिन दौर आने की बात कहते हुए एकजुटता की आवश्यकता पर बल देते हुए कोयलांचल क्षेत्र के तमाम कोयला श्रमिकों ठेका मजदूरों को इंटक के झंडा तले एकत्र होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि दो दशकों से इस परिसर में प्रख्यात मजदूर नेता गनपत चौहान के नेतृत्व में प्रत्येक मई दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किए जाते रहे हैं चूंकि वे गत दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके है इसलिए उनके दृष्टिकोण के अनुरूप हम सब मिलकर आगे का मार्ग प्रशस्त कर रहे है और इसकी निरंतरता बनाए रखेंगे! उक्त अवसर पर बरौद शाखा सचिव रामचरण निषाद और जामपाली से क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य संतोष लहरे द्वारा बरौद बिजारी व जामपाली उपक्षेत्रों से पहुंचे पदाधिकारीयों व सदस्यों को तीन रंगों का गमछा पहनाकर बूकें भेंटकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि केन्द्रीय उपाध्यक्ष गनपत चौहान क्षेत्रीय महासचिव मुकेश मंडल तथा साथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर धूप दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई!
मजदूर दिवस की संध्या इंटक कार्यालय परिसर में प्रमुख रूप से उपस्थित वक्ताओं में दल्लू बेहरा,नसीम खान, बलभद्र कंवर, संतोष लहरे,दुबराज मानिकपुरी ने संबोधित किया उक्त अवसर पर रविकांत मनहर, शक्ति दुबे,दिनेश साहू, अभिजीत सिंह,रामचरण निषाद,राजू भगत, शांति लाल, खुर्शीद खान, रोहित त्रिपाठी,किशुन प्रसाद, रामेश्वर राजपूत, मनोरंजन पाल,केके श्रीवास,एम आर खान,करसाहा साहू,जवाहर साहू सहित अनेकों श्रमिक गण उपस्थित थे! मो खुर्शीद खान द्वारा बरघाट में सार्वजनिक हाईटेक प्याऊ के लिए उन्हें शाल श्रीफल व बूके भेंटकर श्रम दिवस पर किया गया सम्मान! कार्यक्रम का संचालन मुकेश मंडल और आभार व्यक्त सुरेश गुप्ता ने किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *