बरघाट में अवैध शराब बेचते युवक को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, 8 लीटर महुआ शराब, शराब बिक्री रकम जब्त

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता ) । घरघोड़ा पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम बरघाट में एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के निर्देशन में पुलिस टीम ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मेन रोड किनारे दबिश दी, जहां एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचते मिला। पुलिस की अचानक कार्रवाई से खरीदार तितर-बितर हो गए जबकि आरोपी मुकेश चौहान (33 वर्ष), निवासी ग्राम कुडुमकेला नवाडीह, को मौके से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने 8 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बिक्री की रकम 180 रुपये पुलिस को गवाहों के समक्ष बरामद करायी । जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग 1200 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(ख) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विनीता कादयान, आरक्षक प्रेम सिंह राठिया और दिलीप कुमार साहू की प्रमुख भूमिका रही।
