CMPL में आज चार मुकाबले, मौदहापारा-आई और फाइन स्टार होंगे आमने-सामने


रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। आईपीएल की तजऱ् पर राजधानी रायपुर के गुढियारी स्थित अवधपुरी मैदान (दही हांडी मैदान) में छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। सीएमपीएल के पहले के सत्र के तीसरे दिन गुरुवार 9 जनवरी को चार मुकाबले खेले जाएंगे पहला मैच चार बजे मौदहापारा-आई और फाइन स्टार के बीच खेला जाएगा।



छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग के संरक्षक एवं समाज सेवक बसंत अग्रवाल, अध्यक्ष अनिमेष शर्मा, सीईओ गौरव बत्रा, करण शर्मा, मेंटोर नीरज गोयल हैं । आयोजन समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन शानदार तरीके से किया जा रहा।
