शिवसेना ने संक्रामक और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love
रायपुर । इन दिनों शहर में व्याप्त गंदगी / वर्षा प्रकोप के कारण विभिन्न प्रकार के संचारी और संक्रामक रोगों का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है। जिसके रोकथाम को लेकर  शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इन रोगों के बढ़ते प्रभाव का सबसे बड़ा कारण निगम की उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही है, अधिकारीगण शहर में ध्यान नहीं दे रहे है,शहर में इन दिनों सर्वाधिक मरीज डेंगू और मलेरिया के हैं जिसका कारण जल जमाव है, नालियों और नालों की सफाई केवल कागजों और अखबारों तक ही सीमित है फलस्वरूप आधे घंटे की बारिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ जैसा दृश्य उपस्थित हो जाता है फलस्वरूप मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शहर के निजी चिकित्सालय इन स्थितियों में भी मरीजों की जेब काटने में लगे हैं, सरकारी प्रयोगशाला में “सीरम टेस्ट करवाने के नाम पर मरीजों से जमकर वसूली हो रही है और इन सबका जिम्मेदार निगम प्रशासन है क्योंकि इन बीमारियों के फैलाव में इसका सबसे बड़ा हाथ हैं जिसका निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपकर  शिवसेना नेता ने कहा कि  अतः महानुभावों से आग्रह है कि इस दिशा में तत्काल कठोर कदम उठावें अन्यथा शिवसेना (यूबीटी) आने वाले दिनों में नागरिकों को साथ लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष हेतु बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी निगम प्रशासन पर होगी ज्ञापन सौंपने वाले मुख्य रूप से सुनील कुकरेजा (जिला प्रमुख)आनंद तिवारी (जिला अध्यक्ष) कामगार सेना, एच. एन. सिंह पालीवाल (प्रदेश महासचिव)सनी देशमुख (प्रदेश अध्यक्ष ) युवा सेना लोकेश ठाकुर ( प्रदेश महासचिव )संतोष मारकण्डे (प्रदेश उपाध्यक्ष) कामगार सेना बल्लू जांगड़े (प्रदेश सचिव ) कामगार सेना , सांई प्रजापति (प्रदेश सचिव) युवा सेना ,सुरेश तिवारी (प्रदेश सचिव) आटो कामगार सेना, लक्ष्मी कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष) महिला सेना ,मुकेश सिन्हा (जिला महासचिव),हितेश्वर द्विवेदी (जिला उपाध्यक्ष),निखिल राठौर (जिला महासचिव ),विजेन्द्र कुंबलकर (जिला उपाध्यक्ष),संजय हलदर (जिला महासचिव),राहुल श्रीवास (जिला उपाध्यक्ष),सत्तू साहू (जिला उपाध्यक्ष),गीतेश्वर द्विवेदी (जिला उपाध्यक्ष),रमेश साहू (जिला उपाध्यक्ष) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed