लता खुंटे ने सारंगढ़ सीट से भरी हुंकार

Spread the love

बेबाक तेजतर्रार छवि के लिए मशहूर युवा नैत्री ने ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाली कम आयु में ही बुलंदी के झंडे गाड़ने वाली युवा महिला नेत्री सुश्री लता खुंटे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के ध्वज तले सारंगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान के साथ पार्टी से टिकट की मांग कर रही है, इसके लिए सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को प्रत्याशी प्रपत्र भर कर समर्थन के लिए आवेदन किया है। सारंगढ़ विधानसभा सीट आरक्षित सीट है यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं वर्तमान में यहां से कांग्रेस के ही श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक हैं, वहीं अब चुनाव नजदीक आते ही इस क्षेत्र से अनेक दावेदार सामने आने से कांग्रेस पार्टी का इस क्षेत्र से चिंतित होना स्वाभाविक है, पार्टी में हर कार्यकर्ता का सपना होता है एक बार कहीं से जनप्रतिनिधि बनकर अपने आपको साबित करके दिखाया जाय, इसके लिए पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के लिए विश्वास हासिल करने में लगा रहता है परन्तु इससे वर्तमान विधायक के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है, कांग्रेस पार्टी में दावेदार अधिक उभर कर आने से निश्चित ही पार्टी में कार्यकर्ता के बीच विश्वास की कम होती है, क्षेत्र में पकड़ मजबूत नहीं होना समझा जाता है, इस कारण कार्यकर्ता अपने हितों की बात रखकर अपने आप को अवसर में परिवर्तित करने का प्रयास करते हैं। घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महिला नेत्री सुश्री लता खुंटे कम समय में ही राजनीति में अपनी पैठ स्थापित करने में सफल रही है, सारंगढ़ सीट से विधानसभा टिकट की दौड़ में शामिल होने वाली लता खुंटे वर्तमान में घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य हैं, युवा नैत्री होने के बाद भी कम समय में कांग्रेस पार्टी से पुरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है आज जनपद पंचायत सदस्य संघ की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में अपनी लोहा मनवाया है, जनपद सदस्य जनपद पंचायत घरघोड़ा की सभापति का दावित्य का निर्वाह भी दमदारी से कर रही है, कांग्रेस पार्टी से एनएसयुआई में जूड़ कर राजनीतिक सफर आरंभ करने वाली लता खुंटे का नाम सबसे अधिक वोट से छात्र संघ अध्यक्ष बनने का रिकार्ड भी है आज उसी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही है। लता खुंटे की उम्र भले ही कम है वह युवा नैत्री के रूप में अभी राजनीति में अपने आपको स्थापित कर रही है, नया चेहरा होने से अपने तेजतर्रार छवि से समाज में आकर्षण का केंद्र है बेबाकी से अपना पक्ष रखती है इस लिए कांग्रेस पार्टी में शीर्ष वरिष्ठ नेताओं की पहली पसंद भी माना जाता है, जमीं से जूड़ी ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी की नारी शक्ति के रूप में लगातार सुर्खियों में रहने के कारण आमजन में कोतुहल बना है लता खुंटे का नाम, इस कारण जहां भी जाती है अपने आपको समाज के बीच पाती है, और समाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए उपस्थित सभी जन का विश्वास अर्जित करने में सफल रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed