April 4, 2025

कमल बने अभा अजजा परिसंघ जिलाध्यक्ष

0
CKR_____2__
Spread the love

चंदखुरी। अखिल भारतीय अनूसूचित जाती जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की टीम विस्तार करते हुए राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष के रुप में कमल कुर्रे को ज़िम्मेदारी दी गई है। उनके लगातार समाज के लिए कर रहे कार्य को देखते हुए उनके समाज कल्याण के प्रति जागरूकता को देखते हुए सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष रितेश मेश्राम, प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे अनुसंसा पर बनाया गया है। तथा इस महीने के भीतर बचे हुए समस्त टीम की विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के, परमेश्वर टंडन, सी एल जोशी, मोनी काठले, मोना खांडे रमेश जांगड़े गोपाल कुर्रे, संभू सतनामी, सन्तोष डहरिया देवेन्द्र टंडन, धर्मेद्र गिधौडे, मुकेश बंजारे, दीनदयाल कुर्रे, यमन सोनवानी एवन भारती, कुलदीप मारकंडे अक्कू बरह्मदेव, राजकुमार कुर्रे , लक्षमण गेंदे, महासचिव ओम सुधा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्रम,एवम मोहन बंजारे जी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *