आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

रायपुर। आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में गणतंत्र दिवस का समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उमा चंद्रहास निर्मलकर वार्ड क्र. 54 उपस्थित हुए। इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में आरडीए कॉलोनी के पुरुष एवं महिलाएँ उपस्थित थे। जिसके बाद स्कूल के छात्र-छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये हुए छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पार्षद प्रत्याशिओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में आरडीए कॉलोनी समिति के अध्यक्ष डॉ. साहू, राम आसरे राय एवं विभिन्न लोगों का सहयोग रहा।






