मोबाइल दुकान में चोरी के दो आरोपी सामान सहित गिरफ्तार, दुकानदार ने पुलिस का जताया अभार
केशकाल। केशकाल थाना से लगे मेरा मोबाईल दुकान पर केशकाल के दो लोगों को पुलिस द्वारा निष्पक्षता से जांच करते हुए चोरी सामान व राशि के साथ दो आरिपियो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जैल भेजे जानें का जानकारी मुझे थाना प्रभारी वा मीडिया से जानकारी मिला है उसकेलिए मैं पुलिस विभाग के साथ केशकाल का सभी मीडिया कर्मियों ने धन्यवाद वा आभार व्यक्त करते हैं उपरोक्त जानकारी हमारे मीडिया से बात करते हुए गांधी मोबाईल दुकान का मालिक जितेंद्र गांधी ने बताया है इन्होंने आगे कहा कि मुझे घटना की जानकारी मेरे मित्र सूत्रो ने कॉल करके बताया कि मेरा दुकान खुला हुआ है जानकारी मिलते ही मैं दूकान पहुंचकर देखा तो तत्काल थाना मै पहुंचकर जानकारी लिखाया वा उसी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर अंदर बाहर निरीक्षण किया तथा आस पास की वा थाना की सीसीटीवी फुटेज से जांच करने पर पता चला है कि कुछ संदेही लोग दुकान अंतर मैं प्रवेश करने का जानकारी मिलने पर दूकान मालिक जितेंद्र गांधी ने पुलिस को सूचना की सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो अज्ञात व्यक्ति उनका दुकान में कई बार आए थे उसी निशान देगी पर पुलिस द्वारा मेरा दुकान से चोरी हुआ मोबाइल फोन को आईएमई नंबर वा आरोपियों के मोबाईल नम्बर को साईबर सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी तक पुलिस पहुंचने पर सफ़लता मिलने का जानकारी साईबर सेल का आधिकारी सतीश कुमार भार्ग सी एस पी कोंडागांव ने मीडिया को दी है सी एम एस पी भार्गव ने आगे जानकारी मै बताया है कि चोरी मैं गिरफ्तार दोनों आरोपीगण धमतरी से केसकाल आकर पीछले तीन महीना से किराय मकान में रहते थे वा दिवाली पर्व को देखते हुए अपना परिवार की खुशियां पूरा करने के इरादा से रूपयो कितलाश मैं एटीएम की चोरी करने का प्रयास किया गया था किंतु एटीएम वाला पूरा प्लान विफल होने पर गांधी मोबाईल दुकान पर चोरी करना उनका मजबूरी रहा है मोबाईल मालिक ने जानकारी मै बताया कि मेरे ददुकान से चोरी मोबाईल वा नगदी पुलिस ने आरोपियों से जप्त करने का जानकारी दी है उस केलिए गांधी ने पुलिस विभाग के सभी आधिकारी कर्मचारियों के साथ मीडिया कर्मियों को धन्यवाद वा आभार व्यक्त किया है