धान खरीदी केंद्र पिरदा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

मालखरौदा(मोहन अग्रवाल)। सेवा सहकारी समिति पिरदा के धान खरीदी केंद्र में खरीफ़ वर्ष 2023-2024 की धान खरीदी का शुभारंभ बुधवार को किया गया।गाँव के किसानों की उपस्थिति में किसानों द्वारा लाये गए धान ,कांटा बाट एवं फड़ का पूजा अर्चना कर किया गया ।

किसान द्वारा धान तौल हेतु आवक टोकन मोबाइल एप के माध्यम से बनाया गया था इसका बुधवार को विधिपूर्वक पूजन अर्चना कर खरीदी किया गया।खरीदी के समय खरीदी प्रभारी पिहरिद अजय डहरिया भी मौजूद थे । इस दौरान किसान देवकुमारी / छतराम साहू से 6 क्विंटल धान की खरीदी किया गया । समिती के संस्था प्रबंधक संतोष जायसवाल ,धान खरीदी प्रभारी पिहरिद अजय डहरिया, अनिल गबेल ,कम्प्यूटर आपरेटर भुनेश्वर यादव उपस्थित थे।