किसानों की कर्ज माफी की घोषणा के सक्ती सभा को चूना भुपेश बघेल को धन्यवाद : गिरधर जायसवाल


सक्ती (मोहन अग्रवाल)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हर वीसीदिन छत्तीसगढ़ के किसी जिले में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के दौरान उपस्थित हो रहे है जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जिला सक्ती में विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चरण दास महन्त सक्ती रामकुमार यादव चन्द्रपुर बालेश्वर साहू जैजैपुर के नामांकन पत्र जमा करने के बाद के डोंगिया पोरथा में जनसभा को सम्बोधित किया श्री जायसवाल ने कहा कि सकती में सभा मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के दौरान कहा हम फिर सरकार बना रहे है औऱ सरकार बनने के बाद किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे इस घोषणा के लिए सकती चुनावी सभा का मंच चुना इसके लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को बहुत बड़ी बात है यह घोषणा अन्य जगहों की सभाओ में कर सकते थे जब मुख्यमंत्री घोषणा की वहाँ जनसभा में उपस्थित कॉग्रेसजन किसानों महिलाओं ने भुपेश बघेल का जोरदार तरीके से नारा बुलंद किया ।