कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम छोड़ेंगे कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश के बड़े कद्दावर आदिवासी नेताओं में शामिल अरविंद नेताम के आज विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। कांग्रेस को छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। बस्तर में कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में नेताम की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में नेताम मंत्री रह चुके हैं, लेकिन फिर अब उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। नेताम ने नई राजनीतिक पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेताम के अनुसार पार्टी के पंजीयन के लिए आवेदन कर दिया गया है।
नेताम ने कहा कि उन्होंने नई पार्टी के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से नाराजगी की वजह से पूछे जाने पर नेताम ने कहा कि कोई एक वजह हो तो बताऊ, यहां तो कई कारण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को संविधान के हिसाब से काम करना चाहिए, लेकिन यहां सब काम उल्टा हो रहा है। पिछले कुछ महीने से नेताम ने सक्रियता बढ़ा दी है। इसी महीने उन्होंने राजनांदगांव और दुर्ग में प्रेसवार्ता लेकर सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। दुर्ग की प्रेसवार्ता में तो उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया था। नेताम ने कहा था कि कांग्रेस अब साफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ रही है। नंदकुमार साय का कांग्रेस प्रवेश इसका बड़ा उदाहरण है। नेताम बस्तर में धर्मांतरण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आदिवासी बड़ी संख्या में धर्मांतरण कर रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए।
