राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान : रायकेरा विद्यायल के छात्राओंं ने निकाली जन जागरण रैली

Spread the love

बच्चों में दिखाई दिया उत्साह शिक्षकों साथ विद्यार्थी भी एक एक मतदान का महत्व लोगों को समझाते दिखे

रायकेरा विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक

 

घरघोड़ा । मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा विकासखंड घरघोड़ा जिला रायगढ़ (छ.ग.) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन प्राचार्य एस. के. कर्ण के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के नेतृत्व में  दिनांक 22/07/ 2023 को विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया की 1 अक्टूबर 2023 को जिनका उम्र 18 वर्ष के हो रहे हैं वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें एवं अपने आसपास के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता शपथ लिया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया उक्त कार्यक्रम में रायकेरा (बीएलओ) पी.के. बेहरा चोटीगुड़ा (बीएलओ) बी.एस.सिदार, एल.पी. पटेल (प्रधान पाठक) दशरथ साव (सीएसी) श्रीमती अल्मा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, कु.तनुजा यादव, श्रीमती सरस्वती पैकरा, देवधर सिंह, यादराम निराला, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, सुशील चौबे, उत्तम नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, विजय साहू, दयासागर देहरी, मुरलीधर साहू, सीता राठिया एवं ललित सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *