राजनांदगांव में लगी भीषण आग, घंटों बाद पाया गया काबू

Spread the love

राजनांदगांव। शहर के मोतीपुर इलाके में स्थित मणि कंचन केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई। कचरे के ढेर में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई। आग लगने की घटना की खबर लगते ही मौके पर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी और सफाई विभाग के चेयरमैन गणेश पवार ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। मणि कंचन केंद्र में आग लगने के बाद कचरे का ढेर आग की जद में आ गया जिसके चलते लगातार आग तेजी से फैलने लगी । घटना की खबर लगते ही मौके पर दो पार्षदों की सक्रियता के चलते आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया बताया जा रहा है कि मणि कंचन केंद्र में कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई थी देखते ही देखते आग बेकाबू हो चुकी थी हालांकि नुकसान का आकलन अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि मणि कंचन केंद्र में डंप किए गए कचरे में तकरीबन 90प्रतिशत जलकर राख हो चुका है।
-महापौर ने दिखाई सक्रियता
घटना की खबर लगते ही महापौर हेमा देशमुख ने तत्काल नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग को अलर्ट कर दिया था इसके चलते मौके पर दमकल की गाडिय़ां समय रहते पहुंच चुकी थी। माना जा रहा है कि घटना में मणि कंचन केंद्र में लगे उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *