यातायात नियमों का पालन करने शहर के विभिन्न स्थानों में व्यापारियों और आम नागरिकों से यातायात पुलिस ने की अपील
कांकेर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीओपी मोहसिन खान के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक को कांकेर शहर के दैनिक बाजार और नए बस स्टैंड में भी यातायात पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिसमें सभी से कहा गया कि वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित कागजात, दुपहिया वाहन में तीन सवारी, 18 वर्ष से कम उम्र के बालक- बालिका वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, तेज रफ्तार और ओवरटेक कर वाहन न चलाये, वाहनों में प्रेशर हॉर्न व म्यूजिकल हॉर्न का उपयोग न करे, वाहन के शीशे पर काली फ़िल्म न लगाएं, नशा कर वाहन न चलाये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाये, सवारी वाहनों को क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये, सवारी उतारने – चढ़ाने के दौरान सही स्थान पर वाहन रोकने, वाहन चालक अपने वाहनो की पार्किंग – पार्किंग स्थल पर करें, वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करें, वाहन के नम्बर प्लेट पर स्पष्ट नम्बर अंकित कर वाहन चलाने के निर्देश दिए गये।
वही दूसरी ओर यातायात पुलिस ने दुकानदारों एवम आम नागरिकों से अपील की हैं कि दुकान के बाहर कोई भी समान न निकाले, ग्राहकों का वाहन सड़क के किनारे न खड़ा करें, ग्राहकों का वाहन सड़क किनारे से 1.5 मीटर दूरी पश्चात ही खड़ी करें, ग्राहकों के वाहन पार्क हेतु उचित व्यवस्था करें, सड़क किनारे नाली के पास मिट्टी न डाले, नाली खुला रखे ताकि सड़क पर पानी न आकर नाली के माध्यम से निकल जाये, सड़क किनारे कचड़ा न डाले, साफ सफाई पर ध्यान देने सहित सड़क आवागमन के लिए है इसे सुरक्षित रखने की अपील की गई।